Site icon SPV

मार्फीन के साथ तस्कर गिरफ्तार


स्वतंत्र पत्रकार विजन
विकास पाठक की रिपोर्ट

सोहावल अयोध्या।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज रौनाही पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में रौनाही थाना प्रभारी पंकज सिंह अपनी टीम के जांबाज उपनिरीक्षक आलोक कुमार यादव, हेड कांस्टेबल इंद्रेश यादव,व कांस्टेबल राम प्रवेश के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे कि मुखबिर से सूचना मिली की एक संदिग्ध व्यक्ति कटरौली नहर पट्टी मार्ग पर खड़ा है और कहीं भागने की फिराक में है सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया ।पूछताछ ने उसने अपना नाम आशिफ पुत्र इब्राहिम निवासी जगनपुर थाना रौनाही बताया।पुलिस ने जब पकड़े गए व्यक्ति की जमा तलासी ली तो उसके पास से 60 ग्राम अबैध मार्फीन बरामद हुई। रौनाही थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्कर के ऊपर पहले से भी गोबध निवारण अधिनियम सहित अन्य कई मुकदमे दर्ज है।आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

Exit mobile version