Site icon SPV

नई व्यवस्था के तहत बोर्ड परीक्षाओं के सेंटर का भौतिक सत्यापन शुरु

स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल

गाजीपुर। इस बार बोर्ड परीक्षाओं के सेंटर की नई व्यवस्था की जा रही है। इस बार सेंटर आनलाइन भरे जाएंगे जिससे व्यवस्था निर्धारण में पारदर्शिता देखने को मिलेगी। परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए सभी स्कूलों की सूचनाएं माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर भी अपलोड की जा चुकी हैं। डीआईओएस भाष्‍कर मिश्रा ने कॉलेज प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों की ओर से पोर्टल पर अपलोड सूचनाओं के भौतिक सत्यापन का आदेश भी जारी कर दिया है। इसके लिए तहसील स्तरीय तीन सदस्यीय कमेटियां बनाई गई हैं। इसमें उन्होंने स्कूलों में सुविधाओं को लेकर पोर्टल पर अपलोड की गई सूचनाओं का पारदर्शिता के साथ भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। 25 सितंबर तक सभी सूचनाओं को अपलोड किया गया है। अब 15 अक्तूबर तक सत्यापन प्रक्रिया जिले स्तर पर पूरी करनी होगी और 20 अक्‍टूबर तक वेबसाइट पर अपलोड़ करना है। गाजीपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्‍कर मिश्रा ने बताया कि स्कूलों के सत्यापन का काम चल रहा है। जितने विद्यार्थियों होंगे उतने सेंटर बनाए जाएंगे। सेंटरों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है।

Exit mobile version