Site icon SPV

अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने 2 अक्टूबर से शुरू किया सत्याग्रह, लिया संकल्प

स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद

जनपद गोरखपुर इंडियन पब्लिक सर्विस इम्प्लाईज फेडरेशन (इप्सेफ) के आहवाहन पर आज दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को देशभर के कर्मचारियों/ शिक्षकों द्वारा सभी जनपदों में महात्या गांधी जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सत्याग्रह के माध्यम से मांगों की पूर्ति हेतु संकल्प लिया गया। इप्सेफ से सम्बद्ध राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ०प्र० द्वारा भी सभी जनपदों में सत्याग्रह कर करके निम्न मांगों पर संवाद के माध्यम से निर्णय करने की अपील की गई है। राष्ट्रीय प्रमुख मांगे पुरानी पेंशन की बहाली, राष्ट्रीय वेतन आयोग का गठन करना, आउटसोर्सिंग/संविदा/वर्क चार्ज/केन्द्र व राज्य द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं में कार्यरत कर्मियों का भविष्य सुरक्षित / विनियमतीकरण करने की नीति बनाने और पब्लिक सर्विस के क्षेत्र में स्थायी प्रकृति के कार्यों के ठेकेदारीकरण / अस्थायीकरण / आउटसोर्सिंग आदि पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने। इप्सेफ द्वारा कई बार सभी सांसदों, मंत्रियों सहित आप को भी ज्ञापन देकर उपरोक्त मांगों पर मिल बैठक सार्थक निर्णय करने का अनुरोध किया गया पर सरकार की ओर से कोई सकारात्मक दृष्टिकोण नहीं अपनाया गया। इसलिए विवश होकर देश भर के कर्मचारी उपरोक्त कार्यक्रम को सम्पन्न करके आपको ज्ञापन भेज कर मिल बैठकर निर्णय करने की मांग कर रहे है।

Exit mobile version