Site icon SPV

नौली पंचायत भवन पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती

स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल

गाजीपुर। सेवराई तहसील क्षेत्र के नौली ग्राम पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमशेद राईनी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमशेद राईनी ने बापू जी व शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण किया। इस दौरान बापू के प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ का गायन कर उन्हें याद किया गया। बापू एवं शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए महापुरुषों के जीवन आदर्शों पर चलने का संकल्प लेने के साथ ही
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमशेद राईनी ने कहा कि आजीवन अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलने वाले बापू ने संपूर्ण मानव जाति को न सिर्फ मानवता का पाठ पढ़ाया बल्कि जिदंगी जीने का सही तरीका भी सिखाया। बापू ने स्वच्छ भारत का सपना देखते हुए अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। वहीं आज बदलती जीवनशैली में स्वच्छता के लिए हमें बापू के आदर्शों पर चलना चाहिए।

Exit mobile version