Site icon SPV

बढ़ाया कोठा बंधे पर तुर्कवलिया में हो रहा तेजी से कटान

बंधा कटा तो दर्जनों भर से अधिक गांव होंगे जलमग्न

बाढ़ खंड विभाग के आला अधिकारी रात दिन बंधे को कटने से बचाने का कर रहे प्रयास

राप्ती नदी खतरे के निशान से बह रही नीचे फिर भी कटान तेजी से जारी

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विजन

जनपद गोरखपुर कैंपियरगंज तहसील क्षेत्र के भरोहिया ब्लॉक अंतर्गत राप्ती नदी बढ़या कोठा बंधा पर तेजी से कर रही कटान बांध कटा तो दर्जनों से अधिक गांव हो जाएंगे जलमग्न बंधे को कटने से बचाने के लिए आला अधिकारी मौके पर मौजूद फिर भी बंधे का कटान तेजी से जारी। हथिया नक्षत्र तीन दिनों से लगातार बरस रही है जिसका नतीजा रहा की नेपाल सहित पूर्वांचल की नदियां उफान पर हैं राप्ती नदी तो अभी खतरे के निशान से नीचे बह रही है लेकिन बढ़या कोठा बंधे पर तुर्कवलिया गांव के सामने तेजी से कटान हो रहा है जिससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है बाढ़ खंड विभाग अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए बंधे को कटने से बचाने का प्रयास कर रही है लेकिन राप्ती नदी बंधे को काटने में कोई कोताही नहीं बरत रही जिससे तुर्कवलिया सहित अगल-बगल के दर्जनों भर से अधिक गांव के ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं अगर बांध कट गया तो आस पास के गावों के घरों में पानी घुसने से कोई रोक नहीं पाएगा जहां जन धन की हानि होना स्वाभाविक है बरहाल प्रशासन अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए रात दिन मौके पर रह कर बंधे को कटने से बचाने का प्रयास कर रही है अगर गंगा मैया (राप्ती नदी) बढ़या कोठा बंधे को काटना ही चाहती है तो कोई उसे काटने से रोक नहीं पाएगा बंधा कट गया तो दर्जनों भर से अधिक गांव में राप्ती नदी का पानी जाने से कोई रोक भी नहीं सकता।

Exit mobile version