Site icon SPV

निघासन में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

*विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कुल 204 बच्चों ने किया प्रतिभाग

संवाददाता
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
ब्लाक संसाधन केंद्र निघासन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के निर्देशानुसार और खंड शिक्षा अधिकारी फूलचंद की देखरेख में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों की ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 204 बच्चों ने प्रतिभाग किया।इसमें चयनित बच्चे जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
बता दें कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने,वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने,प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान/गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा “राष्ट्रीय आविष्कार अभियान” के अन्तर्गत इस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।शनिवार को विद्यालय स्तर पर हुई क्विज प्रतियोगिता में चयनित बच्चों ने ब्लाक संसाधन केंद्र पर आयोजित ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया।विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कुल 204 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित बच्चे अब जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में यहां के सभी एआरपी,शिक्षक सत्येन्द्र कुमार,पीयूषकान्त मिश्रा,संदीप चौरसिया,मनीष वर्मा,अतुल कटियार,रजनीश कुमार,संजीव कुमार,धर्मेन्द्र सिंह, हरविंदर व श्रीमती मनीषा चौधरी सहित समस्त बीआरसी ऑफिस स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version