स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर। बिरनो थाना क्षेत्र के जगदीशपुर विद्यापति निवासी अंशु यादव पुत्री संतोष यादव उम्र 17 वर्ष इंटरमीडिएट की छात्रा थी शुक्रवार को दोपहर में स्कूल से आकर घर में दीवार पर रखे चाकू को उठाने पहुंची तभी दीवाल में छुपकर बैठे सांप ने किशोरी के दाहिने हाथ के अंगुली में काट दिया जिसके बाद किशोरी भाग कर परिजनों को बताई परिजन आनन फानन मे सती धाम अमवा की सती धाम ले गए जहां पर घंटो झाड़ फूंक
के बाद कोई असर नही होने पर मऊ स्थित फातिमा अस्पताल ले गए जहां पर इलाज के दौरान देर शाम चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृत किशोरी चार बहनों में चौथे नंबर पर थी जिसमें रोशन, ज्योति ,चांदनी और भाई गुरु और शिवांशु सहित मां मिलतरा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है ।
इस संबंध में विनोद थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सांप काटने से किशोरी की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।