स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर- सामाजिक वानिकी वन प्रभाग द्वारा दीवानी न्यायालय के परिसर में न्यायिक अधिकारियो के साथ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत पौध रोपण का आयोजन किया गया। जिला जज धर्मेंद्र कुमार पांडे ने अशोक का पौधा रोपित कर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही संजय हरी शुक्ला जिला जज एम.ए. सी. टी. एवं अखिलेश कुमार पाठक प्रधान जज फैमिली कोर्ट ने भी अशोक एवं हरसिंगार का पौधा रोपित किया। पौधा रोपित करने वालों में अपर जिला जज शक्ति सिंह, अपर जिला जज राकेश कुमार सप्तम, अपर जिला जज अलख कुमार चतुर्थ, अपर जिला जज विजय कुमार चतुर्थ, एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वप्न आनंद ने भी अशोक, हरसिंगार एवं गुड़हल का पौधा रोपित किया । इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी नम्रता सिंह, विशाल गुप्ता, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे बृजेश श्रीवास्तव एवं वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।