स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद
जनपद गोरखपुर में पिपराइच इलाके में बेटे को पिता ने खुदकुशी करने से रोका तो उसने पिता की ही जान ले ली। ईंट से सिर कूंचकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद बेटा मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम भेजने के साथ ही आरोपित की तलाश में पुलिस टीम लगी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, पिपराइच के हरखापुर गांव निवासी सत्य प्रकाश तिवारी (50) पत्नी की मौत के बाद एकलौते बेटे कन्हैया तिवारी के साथ गांव में रहते थे। दोनों मजदूरी और भृक्षाटन करके जीवन यापन करते थे।बेटा कन्हैया शराब पीने का आदी है, जिसे लेकर घर में पिता से अक्सर विवाद होता था। बुधवार की रात में बेटा कन्हैया शराब के नशे में ही घर आया और पिता से विवाद हो गया। इसके बाद उसने घर में ही पंखे से फंदा बना लिया और खुदकुशी करने की बात कहने लगा। घर के बाहर बैठे पिता उसकी हरकत जानकर अंदर आ गए और उसे खुदकुशी करने से मना करने लगे। घर में विवाद होने का शोर सुनकर आसपास के कुछ लोग भी घर के बाहर आ गए। इसी बीच बेटे ने ईंट से पिता के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई।