Site icon SPV

छात्रवृत्ति योजनान्तगर्त आनलाईन आवेदन से लेकर वितरण हेतु निर्देश जारी

स्वतंत्र पत्रकार विजन रिपोर्ट कमलेश कुमार

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया है कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र् 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 09-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) योजनान्तगर्त आनलाईन आवेदन से लेकर वितरण हेतु संशोधित समय-सारिणी निर्गत की गयी है, जिसमें शिक्षण संस्थाओ के द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने की तिथि 15 जुलाई, 2024 से 15 अक्टूबर, 2024 निर्धारित है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शिक्षण संस्थान की फीस आदि का सत्यापन कर डिजिटल लॉक किये जाने की तिथि 15 जुलाई, 2024 से 25 अक्टूबर, 2024 निर्धारित है। छात्रो द्वारा आनलाइन आवेदन की तिथि 20 जुलाई, 2024 से 20 अक्टूबर, 2024 तक निर्धारित है। शिक्षण संस्थान द्वारा आवेदन पत्र को आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर, 2024 है।
अतः उक्त सम्बन्ध में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 09-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) योजनान्तगर्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार समस्त कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा छात्रो को आवेदन की अंतिम तिथि को दृष्टिगत रखते हुए शत-प्रतिशत आवेदन भरे जाने हेतु समस्त छात्रो को अवगत कराना सुनिश्चित करें ।

Exit mobile version