Site icon SPV

आर्थिक तंगी और इलाज के अभाव में शिक्षामित्र का निधन।स्वतंत्र पत्रकार विजनविकास पाठक की रिपोर्ट

अयोध्या।

शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय शिवनाथपुर में तैनात शिक्षामित्र सुमन पांडेय लंबे अरसे से गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। ज्ञात हो कि दशकों अनुभवी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षा मित्र को मानदेय के रूप में प्रतिवर्ष केवल 11 माह ₹10000 ही प्राप्त होता है, जिसमें परिवार चलाना और इलाज कराना संभव नहीं था।

जिस कारण समुचित इलाज ना हो पाने की वजह से शिक्षामित्र सुमन का दुखद देहांत हो गया।
बेहद पीड़ादाई घटना पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्र मिल्कीपुर क्षेत्र के शिक्षामित्र एवं मंडलीय उपाध्यक्ष राम तीरथ कोरी, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, अमानीगंज ब्लाक अध्यक्ष राजेश तिवारी, सोहावल आशुतोष प्रताप सिंह, मसौधा शिवकुमार यादव सहित पूरे जनपद के शिक्षामित्रों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतक की आत्मा की शांति एवं परिवार को दुख सहने की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से विनम्र निवेदन किया।

Exit mobile version