स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर। जनपद में 19/20 अगस्त की रात में हुई दो आरपीएफ़ के आरक्षियों ज़ावेद ख़ान और प्रमोद कुमार के हत्या के सनसनीख़ेज़ अपराध में वांछित चल रहे बदमाश की यूपीएसटीएफ़ की नोएडा यूनिट GRP दिलदारनगर और ग़ाज़ीपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम गोपालपुर थाना दिलदार नगर ग़ाज़ीपुर क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है। जिसमे एक बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ में पुलिस टीम द्वारा भी फायर किया गया। जिसमें एक़ बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल बदमाश को उपचार हेतु CHC भदौरा भेजा गया। तत्पश्चात् जिला अस्पताल गाज़ीपुर रवाना किया गया है जहाँ डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया व एक़ अन्य अज्ञात बदमाश अँधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। मृत बदमाश के ऊपर अपहरण , मारपीट और शराब तस्करी के कई केस दर्ज है ।
उल्लेखनीय है कि 19/20 अगस्त की रात्रि में आरपीएफ़ के दो सिपाहियों जावेद ख़ान और प्रमोद जो ट्रेन नंबर 15631 बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी को रोकने का प्रयास कर रहे थे। जिस दौरान शराब तस्करों ने दोनों आरक्षियों को बीभत्स तरीक़े से मारपीट करके चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था। जिसके परिणामस्वरूप दोनों आरक्षियों की मृत्यु हो गई थी । इस अभियोग में मोहम्मद ज़ाहिद वंचित चल रहा था और उसपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। पूरे घटनाक्रम के दौरान दो पुलिस मुख्य आरक्षी भी गोली लगने से घायल हुए जिनको तत्काल उपचार हेतु CHC भदौरा भेजा गया।मोहम्मद ज़ाहिद उर्फ सोनू पुत्र मुश्तफ़ा मंसूर गली पेढ़िमा बाज़ार , फुलवारीशरीफ़ पटना बिहार का रहने वाला था।