Site icon SPV

कुशीनगर में पुलिस की बड़ी कामयाबी जाली नोट बनाने वाले बदमाशो को पकड़ा

स्वतंत्र पत्रकार विजन
बबलू सिंह

कुशीनगर । संतोष कुमार मिश्र की पुलिस ने जाली नोट के कारोबार में लिप्त दस सौदागरों को गिरफ्तार करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है, पकड़े गए कारोबारियों के पास से जाली नोट के साथ, जाली करेंसी से परिवर्तन किए हुए नगद रूपए ही नही नेपाल राष्ट्र के नगद मुद्रा भी बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने इस कामयाबी में शामिल पूरी पुलिस टीम को पुरस्कार देने की बात कही है। बताते चले की अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जाली नोटो के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम में थाना तमकुहीराज, थाना तरयासुजान, थाना सेवरही तथा थाना साईबर की संयुक्त पुलिस को जाली नोट की खपत करने व अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। पुलिस टीमों द्वारा सघन चेकिंग करते हुए जाली नोटों द्वारा हुबहु भारतीय मुद्रा में मिलाकर सुचारु रुप से लेन-देन करने वाले व जाली नोटो की खरीद फरोख्त करने वाले तथा भारी मात्रा में देशी नाजायज असलहों व कारतूसों व विस्फोटक रखने वाले दस शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पाच लाख 62 हजार की जाली नोट, जाली करेंसी से परिवर्तित किये गए जानकारी रहे की उक्त अभियुक्तगणों का एक संगठित गिरोह है जो काफी दिनों से अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर जाली नोटों को भारतीय मुद्रा में मिलाकर बाजार में सभी असली नोटों के साथ जाली नोटों की खपत किया करते है। अभियुक्तों द्वारा विवादित जमीनों को असलहों, विस्फोटकों के बल पर आम लोगों को डरा धमकाकर खरीदकर उसपर कब्जा कर लेते है फिर उसी जमीनों के ऊंचे दामों में बेचकर अवैध धन अर्जीत करते हैं। पकड़े गए गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मो० रफीक खान उर्फ बबलू खान पुत्र मो० हनीफ सा० तरया रोड थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर, नौशाद खान पुत्र रियाजुल सा० वार्ड नं0 4 गांधी नगर तमकुहीराज थाना तमुकहीराज जनपद कुशीनगर, मो० रफी अंसारी पुत्र अब्दुल करीम सा० रकबा दुलमा पट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, औरंगजेब उर्फ लादेन पुत्र नूरमोहम्मद सा० झड़वा थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, शेख जमालुद्दीन पुत्र स्व० सरफुद्दीन सा० वार्ड न० गांधीनगर थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर, नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना पुत्र सरफुद्दीन सा० वार्ड न0 4 थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर, रेहान खान उर्फ सद्दाम पुत्र जामिल खान वार्ड नं0 4 गुदरी मुहल्ला थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर, हासिम खान पुत्र हसन अली सा० हरिहरपुर थाना तमकुहीराज जनपद ९ कुशीनगर , सेराज हशमति पुत्र सदीक अंसारी सा० झड़वा थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, परवेज इलाही उर्फ कौसर अफरीदी सा0 वार्ड नं0-4 थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर के रूप में हुआ है।इस कामयाबी को दिलाने में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार शर्मा थाना तमकुहीराज मय टीम, प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह थाना तरयासुजान मय टीम, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पन्त थाना साइबर मय टी, थानाध्यक्ष प्रकाश राय थाना सेवरही मय टीम का अहम रोल रहा।

Exit mobile version