Site icon SPV

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आरम्भ की गई आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के सफलतम 06 वर्ष पूर्ण होने पर तथा प्रधानमंत्री जन्मदिन सेवा पखावड़ा अंतर्गत नंदगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने फिता काटकर किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि देश मे आम आदमी को भी चिकित्सा का पुरा पुरा लाभ देश के बड़े चिकित्सिकीय संस्थानों में मिले उसके लिए बड़ी पहल करते हुए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य (पीएम जेएवाई) योजना आज से छ वर्ष पूर्व लागू किया ।इस योजना के माध्यम से जहां परिवार के किसी सदस्य को बड़े रोग के हो जाने पर जहां घर के लोग परेशान होते थे वही उनके खेत खलिहान और महिलाओं के गहने बेच कर इलाज करना पड़ता था बहुत से लोग पैसे के अभाव में दम तोड देते थे।आज ऐसे लोगों के इलाज पर 5 लाख तक के खर्च को सरकार वहन कर रही है जिसके कारण परिवार को बहुत राहत है। इस अवसर पर सुरेश बिंद, अच्छेलाल गुप्ता, भानु जायसवाल, नीतीश दुबे, मयंक जायसवाल सहित चिकित्सा कर्मी एवं लाभार्थी उपस्थित थे।

Exit mobile version