Site icon SPV

ग्लोबल इंटरनेशनल युनिवर्सिटी ने किया डा इंदरजीत शर्मा, डा प्रेम भारद्वाज एवम डा सुर वीर सिंह को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से अलंकृत

समाजसेवा एवम साहित्य के उत्थान किए मिली उपाधि

स्वतंत्र पत्रकार विजन
पी एन पाण्डेय

नई दिल्ली

दिल्ली में अयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह में ग्लोबल इंटरनेशनल युनिवर्सिटी अमेरिका द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने वाले साहित्यकार,लेखक अप्रवासी भारतीय अमेरिका के डा इंदरजीत शर्मा ,लेखक,कवि साहित्यकार डा प्रेम भारद्वाज एवम समाजसेवी डा सुरवीर सिंह को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से विभूषित किया गया।
विदित हो कि डा इंदरजीत शर्मा
तिलक राज शर्मा न्यास के संस्थापक है और उनके द्वारा कई पुस्तक भी लिखा जा चुका है।सामाजिक सेवा में वह हमेशा तल्लीन रहते है।
वही डा प्रेम भारद्वाज द्वारा लगभग 25 पुस्तक लिखा जा चुका है।और उनकी एक पुस्तक पर तो एक अध्येता द्वारा शोध भी किया जा रहा है। डा सर वीर सिंह राजस्थान के ख्यातिलब्ध समाजसेवी है ।
इस दौरान मानद कुलपति ,धरा धाम इंटरनेशनल के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि संत डा सौरभ,कार्यक्रम आयोजक निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउन्डेशन डा नीरज गुप्ता, डा.नारायण यादव , पेज थ्री समाचार पत्र के प्रबंध संपादक डा. परमिंदर सिंह, डा.एहसान अहमद, सिद्धि जौहरी मिसेज इंडिया, डा विनय श्रीवास्तव , डा पूजा गुप्ता आदि गणमान्य उपस्थित थे।

Exit mobile version