Site icon SPV

गंगा समिति द्वारा बैजलपुर शिव मंदिर के प्रांगण में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर- आज जिला गंगा समिति द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विकास खण्ड मोहम्मदाबाद के बैजलपुर ग्राम स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया। स्वच्छता अभियान की थीम ‘‘स्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता‘‘ रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोसाइटी फॉर सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन तिवारीपुर का विशेष सहयोग रहा। भाजपा के युवा नेता पीयूष कुमार राय राय ने कहा कि स्वच्छता के बिना स्वस्थ मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है, स्वच्छता को हमें अपने स्वभाव एवं संस्कार में अपनाना होगा तभी हम स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत के सपने को साकार कर सकते हैं। समाजसेवी रामराय कमलेश ने कहा कि जब तक स्वच्छता के प्रति लोग जागरुक नहीं होंगे तब तक यह अभियान चलता रहेगा, हम सभी को मिलकर अपने घर के आसपास कचरे को साफ करते रहना चाहिए। सभी लोगों ने स्वच्छता अभियान के पश्चात पौधा रोपित कर एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया। जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा जिसके अंतर्गत समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर जन-जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी आदित्य यादव, ग्राम प्रधान मुन्ना पटेल, नंद कुमार राय, राजेश राय पिंटू, पारसनाथ यादव, अमरनाथ राय आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version