Site icon SPV

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होंगी विभूतियां

क्राउनिंग शो होगा कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र

स्वतंत्र पत्रकार विजन
पी एन पाण्डेय

हैदराबाद
आल इण्डिया काउंसिल फॉर स्किल एंड वोकेशनल स्टडीज द्वारा दिनांक 26 सितंबर 2024 को हैदराबाद में डा . सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।इस सम्मान समारोह के लिए देश के विभिन्न हिस्से से लोगों को लिया गया है उनके अनुभव और योग्यता के आधार पर जिसमें कुल 18 लोग का चयन किया गया है।
इस अवसर पर बहुआयामी प्रतिभा की धनी महिलाओ का क्राउनिंग भी किया जाएगा जो कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र होगा।
इस कार्यक्रम के लिए डॉक्टर वाई कस्तूरी बाई आलमेंन डिग्री कॉलेज कर्नाटक से किया गया है । डॉ प्रमिला पाठक अक्षरा इंटरनेशनल हैदराबाद ,डॉक्टर रेखा तिवारी सी. एम. आर. स्कूल मेचल हैदराबाद , नीला कौल बासिलउड स्कूल, डॉ दीपशिखा पाठक किरण इंटरनैशनल स्कूल,, माधुरी मिश्रा ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल मुंबई , उज्ज्वला मुलजकर
हिंदी अध्यापिका
अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल
हैदराबाद से,
डॉ जय श्री माने का चयन टाइम स्कूल सनसिटी , नीरजा मण्डा का चयन विगनान विद्यालय अनिल कुमार दुबे स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल से ,कविता माने पवार पब्लिक स्कूल पुणे , प्रमोद कुमार आर्य उत्तराखंड के लालपुर पब्लिक से डॉक्टर शीतल शर्मा भारतीय विद्या भवन आत्मकुरी रामाराव स्कूल जुब्ली हिल्स से , रीना सिंह फ़ीनिक्स ग्रीन्स स्कूल ऑफ लर्निंग से इनका चयन किया गया है। डॉ. आराधना वर्मा
दिल्ली पब्लिक स्कूल कोलार रोड भोपाल ( मध्य प्रदेश)से ,गंगा पचौरी ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल हैदराबाद से ,
रीना आनंद श्रीवास्तव का
सी.एम.आर .स्कूल मेडचल से
डॉ प्रतिमा सिंह, आर्मी पब्लिक स्कूल का चयन हिंदी शिक्षण और लेखन के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए किया गया।
इसकी सूचना डॉ सुनील दुबे देवनागरी उत्थान फाउंडेशन के संस्थापक ने दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मिसेज एशिया यूनिवर्स डॉ .पूजा निगम जी का आगमन हो रहा है।
इस अवसर पर धरा धाम प्रमुख मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि संत प्रो सौरभ एवम आल इंडिया काउंसिल फॉर स्किल एंड वोकेशनल स्टडीज के प्रबंध निदेशक डा नारायण यादव वर्चुव्ल रूप से जुड़ेंगे।

Exit mobile version