Site icon SPV

रक्तदान शिविर के साथ स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन । गठिया के मरीजों को किया जागरूक

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता

महराजगंज जनपद के आर एस पब्लिक स्कुल के प्रांगण मे विधालय के संस्थापक स्वः राधेश्याम चौरसिया के पुण्यतिथि के अवसर पर केएमसी मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल के द्वारा ‘रक्तदान शिविर के साथ स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें खुटहाँ बाजार क्षेत्र के विभिन्न लोगों सहित विद्यालय के शिक्षकों ने हिस्सा लिया । उनके द्वारा ‘रक्तदान’ करते हुये सभी को यह संदेश दिया गया कि हमारे नियमित रक्तदान से बहुत से लोगो की जिन्दगी बचायी जा सकती है । रक्तदान करने वालों मे प्रमुख रूप से काजीम अंसारी, प्रदीप गौतम, संतोष वर्मा, मनीष कसौधन, प्रदीप यादव, चन्द्रजीत यादव, अविनाश वर्मा, यशवंत चौरसिया, प्रवीन कुमार आदि लोगों शामिल रहें। आपको बता दें कि “‘रक्तदान’ कार्यक्रम का शुभारम्भ आर एस पब्लिक स्कुल के प्रबन्धक कौशल किशोर चौरसिया, मैनेजर. यशवंत चौरसिया प्रधानाध्यापक छत्रपाल चौरसिया, उपप्रधानाध्यादिका श्वेता मिलिया एंव विद्यालय के समस्त शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर ब्लड बैंक अधीक्षक डॉ सौरभ नाथ त्रिपाठी ने बताया कि अभी भी जागरूकता की कमी के करण लोग रक्तदान करने से डरते है । जबकि हमारे शारीरिक विकास के लिए रक्तदान अतिआवश्यक है । साथ ही केएमसी मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल के संचालन प्रबंधक डॉ. देव चन्द्रा ने उपस्थित जनमानस से केएमसी मेडिकल कालेज द्वारा संचालित गठिया निवारण अभियान की जानकारी देते हुए अपिल किया कि सभी लोग इस अभियान को सफल बनाने मे सहयोग करें । सभी रक्तदाताओं को डॉ. देव चन्द्रा, डॉ. धनंजय कुशवाहा और विधालय प्रशासन द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर केएमसी मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल के डॉ. देव चन्द्रा, डॉ. धनंजय कुशवाहा, डॉ. सुनील श्रीवास्तव, योगप्रशिक्षक डॉ. छोटेलाल गुप्ता, ब्लड बैंक अधीक्षक डा सौरभ नाथ त्रिपाठी, ब्लड बैंक प्रभारी आशीष अग्रहरी, मार्केटिंग मैनेजर सुरेन्द्र कुमार गुप्ता एवं उनकी टीम सहित ब्लड बैंक स्टाफ के सदस्यगण उपस्थित रहे।

WhatsAppFacebookTwitterEmailShare
Exit mobile version