Site icon SPV

के.आई.पी.एम. टेक्निकल कैम्पस के 10 छात्रों को विश्वविद्यालय में मिला सम्मान

स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद

जनपद गोरखपुर विश्वविद्यालय में विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर गणित एवं सांख्यकी विभाग में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में के आई पी एम की प्रबंधक श्रीमती सुनीता सिंह को मुख्य वक्ता प्रो.विनोद सोलंकी द्वारा सम्मानित किया गया। स्वामी विवेकानंद के संदेशों को युवाओं के बीच में ले जाया जा सके इसके लिए विश्वविद्यालय के गणित विभाग के तत्वाधान में गोरखपुर के तीन महाविद्यालय में क्विज कंपडीशंन कराया गया था जिसमें (के आई पी एम) दिग्विजय नाथ कॉलेज एमजी पीजी कॉलेज सम्मिलित था।11 सितंबर को जहां से विश्व बंधुत्व दिवस का उद्बोधन शिकागो के धर्म सम्मेलन में शुरू हुआ था उसके लिए सभी चार संस्थानों में परीक्षा करवाया गया उसके तत्पश्चात आज सभी चार संस्थाओं के विद्यार्थियों को उपस्थित होने का सौभाग्य मिला जिसमे (के आई पी एम टेक्निकल कैम्पस) के 10 बच्चो को पुरस्कृत किया गया। समापन अवसर पर संबोधित करते हुए कुलपति पूनम टंडन ने कहा बच्चों की प्रतिभा का जितना भी तारीफ की जाए वह कम है, ऐसे कार्यक्रमों के लिए मैं विभागा अध्यक्ष को धन्यवाद देती हूं। वही कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रोफेसर विनोद सोलंकी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला, इस संबंध में के आईपीएम कॉलेज की प्रबंधक सुनीता सिंह ने कहा हमारे कॉलेज के बच्चों को विश्वविद्यालय द्वारा जो आज पुरस्कृत किया गया है इसमें मैं कुलपति महोदय के साथ साथ कार्यक्रम आयोजकों को हृदय से धन्यवाद देती हूं, हमारे कॉलेज के विभिन्न विभागों के छात्राओं की मेहनत से यह पुरस्कार मिला है आगे भी सामाजिक कार्यों में हमारा कॉलेज बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता रहता है। बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ समाजिक गतिविधियों में भी सहभागिता होनी चाहिए। इस अवसर पर प्रो एस.पी सिंह (डायरेक्टर,एच आर) प्रो विजय श्रीवास्तव अध्यक्ष गणित व सांख्यकिक, प्रो सुधीर श्रीवास्तव, प्रो हिमांशु पांडये, प्रो उमा श्रीवास्तव, प्रो उमेश गुप्ता,पूर्व कुलपति प्रो रजनीकांत पांडये उपस्थित रहें।

Exit mobile version