200 से अधिक गठिया के मरीजों को दर्द निवारण हेतु किया गया जागरूक,
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता
महराजगंज जनपद के केएमसी मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल की मेडिकल टीम द्वारा समरधीरा स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे मेडिकल कालेज के चिकित्सकों की टीम द्वारा दुर दराज से आये मरीजों का निःशुल्क जॉच और इलाज किया गया । मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य शिविर मे लगभग 200 से अधिक गठिया के मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । आपको बता दें कि केएमसी मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल द्वारा गठिया निवारण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है । इसके निमित गाव गाव जाकर जागरूकता कार्यक्रम भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर मे आयें लोगो को भी गठिया निवारण कार्यक्रम की जानकारी देने के साथ साथ परिक्षण और इलाज किया गया । उक्त कार्यक्रम मे भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच समरधीरा के शाखा प्रबन्क प्रविण कुमार प्रिय के साथ सभी बैककर्मीओं के साथ केएमसी मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल के मेडिकल टीम का सहयोग रहा । जिसने स्वास्थ्य शिविर मे आये हुयें सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुयें उचित सलाह दिया । कार्यक्रम की जानकारी देते हुयें भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच समरधीरा के शाखा प्रबन्क प्रविण कुमार प्रिय ने कहा कि केएमसी ने इस सराहनीय प्रयास मे सभी को सहयोग करना चाहिए । आज के स्वास्थ्य शिविर मे आये हुयें सभी मरीजों का जिस तरह से स्वास्थ्य परीक्षण केएमसी की टीम द्वारा किया गया है उसके लिए प्रबंधसमिति के साथ सभी कर्मचारी बधाई के पात्र है जिन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के इस मुहिम को सफल बनाया है ।