विकास कुमार पाठक
स्वतंत्र पत्रकार विजन
जनपद अयोध्या आज जिले में चल रहे विशेष अभियान मादक पदार्थो व अवैध असलहो के रोकथाम, डकैती, चोरी , लूट , नकबजनी जैसे जघन्य अपराध व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व रोकथाम के क्रम में एसएसपी अयोध्या के निर्देशन में व sp सिटी अयोध्या व co अयोध्या के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक को0 अयोध्या मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज मुखबिर खास सूचना के आधार पर बिजुलियाडीह दर्शन नगर संपर्क मार्ग पर बने मकान के आड़ से डकैती की योजना बनाने वाले अभियुक्त 01.अनूप कुमार पुत्र शिव प्रसाद, 02.हसनू पुत्र राजकरन, 03.लवकुश वर्मा पुत्र अंगद वर्मा, 04.भुलई पुत्र अनूप वर्मा, 05.मनीष वर्मा पुत्र आज्ञाराम, 06.रंजीत वर्मा पुत्र आज्ञाराम, 07.कोइलाही पुत्र राजकरन को समय करीब 02.35 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगणो के पास से 01 अदद सब्बल,दो अदद प्लास,2 अदद पेंचकस ,2 अदद ब्लेड ( लोहा काटने वाली ),दो अदद छोटा राड बरामद हुआ । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों को नियमानुसार सम्बंधित माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
01.अनूप कुमार पुत्र शिव प्रसाद निवासी दुलहापुर थाना धानेपुर जनपद गोंडा,
02.हसनू पुत्र राजकरन निवासी पठानपुरवा थाना मोतीगंज जनपद गोंडा
03.लवकुश वर्मा पुत्र अंगद वर्मा निवासी नक्छेद का पुरवा थाना मनका पुर जनपद गोंडा
04.भुलई पुत्र अनूप वर्मा निवासी दुलहापुर थाना धानेपुर जनपद गोंडा
05.मनीष वर्मा पुत्र आज्ञाराम निवासी नक्छेद का पुरवा थाना मनकापुर जनपद गोंडा
06.रंजीत वर्मा पुत्र आज्ञाराम निवासी नक्छेद का पुरवा थाना मनकापुर जनपद गोंडा
07.कोइलाही पुत्र राजकरन निवासी पठानपुरवा थाना मोतीगंज जनपद गोंडा
पंजीकृत कर लिया गया है