Site icon SPV

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी के साथ पटौहां स्थित बनी पानी की टंकी का किया औचक निरिक्षण

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर गोला क्षेत्र स्थित पटौहां गाँव में जल शक्ति मिशन के तहत बनी पानी की टंकी का पुर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया औचक निरिक्षण। प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छ जल आपुर्ति कराने के लिए हर ग्राम पंचायत में मोटी रकम खर्च कर पानी की टंकी लगवाई जा रही है। जिससे ग्रामीणों को पीनेके लिए शुद्ध जल मिल सके। लेकिन ठेकेदार द्वारा जलापूर्ति के लिए चकरोड और गांव का पक्का रास्ते खोद कर पाइप बिछाई गई है और उसके बाद उसे पाट दिया गया है पटा हुआ भाग पानी पड़ते धस गया है। जिसके चलते गांव का मार्ग क्षति ग्रस्त हो गया है और आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। निरिक्षण में आए मंत्री को देख ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मंत्री से किया तो मौका मुआईना कर मंत्री ने जिम्मेदार लोगों को फटकार लगाते हुए उसे ठीक करने का निर्देश देते हुए दुसरे किसी गांव मे बनी टंकी और आपुर्ति के लिए बिछाई गई पाइप जो पुर्ण रुप से ठीक बना हो उसे दिखाने के लिए कहा और आगे बढ़ गये। मंत्री जी के साथ चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी, विमलेश पासवान, एसडीएम गोला राजुकुमार बी डी ओ गोला दिवाकर सिंह सहीत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे |

Exit mobile version