Site icon SPV

गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पहली बार मिला कायाकल्प पुरस्कार अधीक्षक ने दिया पूरे स्टाफ को दिया बधाई

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर गोला तहसील मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला को वर्ष20 24 – 25 के दौरान राज्य स्तरीय टीम के निरीक्षण में 70.29 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहली बार कायाकल्प का पुरस्कार मिला है ।इस पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए सी एच सी गोला के समस्त चिकित्सक , पारा मेडिकल कर्मियों ने पूरा सहयोग किया है जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दुबे गोरखपुर के कुशल नेतृत्व एवं क्वालिटी टीम गोरखपुर के पर्यवेक्षण में सी एच सी गोला को यह कायाकल्प अवार्ड प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ है। काया कल्प पुरस्कार के लिएबी पी एम यू टीम ने पूरी ब्यवस्था को अपने जिम्मे रखकर इसअवार्ड को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आगे आने वाले वर्षों में भी कायाकल्प अवार्ड प्राप्त करने की चुनौती व नैशनल क्वालिटी इन्सुरेंस स्टैंडर्ड का अवार्ड जितने का भी लक्ष्य गोला सी एच सी परिवार का है।इसको भी हम सभी टीम पूरी क्षमता के साथ कार्य कर जीतेंगे। चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला डॉ अमरेन्द्र नाथ ठाकुर ने पूरे सी एच सी स्टाफ को इस अवार्ड के लिए बधाई के साथ साथ शुभकानाएं दिया है।

Exit mobile version