स्वतंत्र पत्रकार विजन
रिपोर्ट
कमलेश कुमार
गाजीपुर।मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के अंतर्गत श्री शिवपूजन बाबा (गुलेरी बाबा) दिव्यलोक आश्रम तुलसीपुर दीनापुर करंडा में सदर विधायक जयकिशन साहू के कर कमलों द्वारा भूमि पूजन कर यात्री विश्रामालय चरण पादुका घर आदि का शिलान्यास किया गया। आपको बता दे की जिले का यह ऐसा आश्रम है जो मां गंगा के पावन तट पर स्थापित है। एक तरफ महर्षि परशुराम की भूमि तो दूसरी तरफ पवहारी बाबा व गंगादास बाबा जैसे प्रसिद्ध महात्माओं के बीच त्रिकालदर्शीय श्री शिवपूजन बाबा आश्रम जहां आए दिन हजारों भक्तों का दर्शन के लिए ताता लगा रहता है। प्रतिदिन कई हजार भक्तों का भंडारा चलता रहता है। आश्रम के सेक्रेटरी राजेश चौबे ने बताया कि जिले में तमाम नेता आए और गए लेकिन किसी का ध्यान इस आश्रम की तरफ नहीं पड़ा। जब मैंने आश्रम के बारे में सदर विधायक जयकिशुन साहू से चर्चा की तब उन्होंने मुझे आश्वासन दिया की निश्चित तौर पर प्रभु के आश्रम पर यात्री विश्रामालय व चरण पादुका घर का निर्माण होगा। उसके लिए जो भी सहयोग होगा मैं सरकार के माध्यम से दिलवाने का प्रयास करूंगा। सदर विधायक जय किशन साहू ने सरकार से श्री दिव्या लोक आश्रम तुलसीपुर, करंडा को पर्यटन विभाग के माध्यम से 50 लाख रुपए का सहयोग दिलवाया और आज उसी कार्य को निरंतर आगे बढ़ाते हुए भूमि पूजन का कार्य सदर विधायक के हाथों संपन्न हुआ। इस मौके पर सेक्रेटरी राजेश चौबे, मीडिया प्रभारी आशुतोष पांडे, सरदार यादव, सुनील पांडे, रमेश यादव, पंकज गुप्ता, तथा क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्ति मौके पर उपस्थित रहे।