Site icon SPV

ईओ पर एक माह से कार्यलय ना आने का सभासद ने लगाया आरोप

शासनादेश के विरूद्ध नगर पंचायत गोला कार्यालय पर ईओ के न आने का आरोप सभासद के द्वारा लगाया गया है

सभासद ने यह शिकायत प्रमुख सचिव, महानिदेशक, मंडलायुक्त व जिलाधिकारी से लिखित रूप में की है

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर गोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 18 के सभासद श्रवण कुमार वर्मा ने उपरोक्त अधिकारियों से लिखित रूप से शिकायत करते हुए कहा है कि शासनादेश के विरूद्ध ईओ गोला संजय तिवारी तैनाती स्थलों पर निवास नही करते हैं। ईओ गोला उरूवा व गोला दोनों जगह का कार्यभार देख रहे हैं। ईओ तकरीबन एक माह से कार्यलय पर नहीं आये हैं। फोन करने पर किसी भी सभासद, नागरिक या अधिकारी का फोन भी नहीं उठाते हैं। इनकी नियुक्ति 2023 में गोला हुई थी तब से अब तक यह एक हफ्ते में एक या दो दिन ही कार्यलय आते हैं, बाकी दिन अनुपस्थित रहते हैं। जिससे नगर का विकास कार्य प्रभावित हो गया है। इनकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से की गयी है लेकिन कोई भी कार्यवाई अभी तक नहीं हुई है। इनके उपर जिलाधिकारी प्रशासन के द्वारा कमेटियों को बना कर मामलों की जांच की जा रही है, लेकिन आज तक कोई भी जांच नही हुई है। इनके उपर कार्यवाही करते हुए नये अधिशासी अधिकारी की नियुक्ती की जाए जिससे नगर पंचायत का विकास हो सके।
पहले भी हो चुकी है शिकायत गोला व उरूवा में तैनात ईओ संजय तिवारी के उपर तैनाती स्थल पर ना रहने की शिकायत पहले भी हो चुकी है। लेकिन अभी तक इनके उपर कोई भी कार्यवाई नहीं हुई है। केवल कार्यवाई करने कि बात उच्चाधिकारी करते हैं। सूत्रों की मानें तो क्षेत्र के सत्ताधारी भाजपा नेता से इनके अच्छे संबंध हैं। दोनों लोगों में अंदुरूनी समझौता है जिसके वजह से जिले के अधिकारी कोई भी कार्यवाई करने में असमर्थ हैं | इस मामले को लेकर अधिशासी अधिकारी से बात करने की कोशिश की गयी तो फोन नहीं उठा।

Exit mobile version