Site icon SPV

क्रांतिकारी अमर शहीद जगदेव तथा पूर्व विधायक स्वर्गीय रामजी कुशबाहाकी मनाई गई जयंती

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

दिलदारनगर।नगर में स्थित तथागत मैरेज हाल मे बिहार क्रांतिकारी अमर शहीद जगदेव तथा पूर्व विधायक स्वर्गीय रामजी कुशबाहा जयंती मनाई गई।अवसर पर कुशवाहा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।कार्यक्रम के आयोजक मुखराम सिंह कुशवाहा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया गया।समारोह संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ इंदु मेहता ने कहां पूर्व विधायक रामजी कुशबाहा  मार्क्स और लेनिन की विचारधारा से प्रेरित होकर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले श्री कुशवाहा सन 1967का विधानसभा चुनाव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कृष्णानंद राय से महज एक मत से हार गए पर गरीब किसान का बेटा होते हुए भी अपने संघर्षों के बूते सन1974 के विधानसभा चुनाव बी के डी के टिकट से जीत कर यह साबित कर दिया कि और प्रतिकूल परिस्थितियों में भी संघर्ष जारी रखा और हमेशा गरीब,असहाय व् मजलुमुओ की हक की लड़ाई लड़कर समाज के दर्द हो नजदीक से देखा है।इस अवसर पर पर सुरेंद मुनि,आनंद कुशवाहा, कुमार प्रवीण ,ने अपने विचार व्यक्त किए।समारोह की अध्यक्षता अध्यक्षता कृष्ण देव व संचालन डॉ विनोद कुमार मौर्य व् कुमार प्रवीण मौर्या ने किया।कार्यक्रम के आयोजक मुखराम सिंह कुशवाहा आये हुए लोगों का आभार प्रकट किया।
फोटो:-दिलदारनगर में पूर्व विधायक रामजी सिंह कुशवाहा के जयंती पर मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ इंदु मेहता को स्मृति चिन्ह व् अंग बस्त्र देकर किया गया सम्मानित।

Exit mobile version