स्वतंत्र पत्रकार विजन
बबलू सिंह
UP के कुशीनगर में 2 डांसरो को अगवा किए जाने के मामले में पुलिस ने निसार अंसारी व आदित्य साहनी की टांग में गोली मारकर इन दोनों को अरेस्ट किया है। आर्थक सिंह निवासी गोरखपुर, डॉ. विवेक सेठ निवासी झुंगिया गेट, कृष तिवारी निवासी नारायण नगर, अस्वन सिंह निवासी गोरखपुर, नागेंद्र यादव देवरिया और अजीत सिंह निवासी कुशीनगर को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। इन लोगो ने बर्थडे पार्टी में डान्स के नाम पर बंगाल की इन लड़कियों को जबरन इनके घरों से किडनेप किया था।
सभी 8 युवक सलाखों के पीछे.. 2 को गोली लगी…
एक बार फिर बोली पुलिस की गोली
आर्केस्ट्रा नर्तकी अपरहणकांड में फरार दो 25 हज़ार इनामिया वांछितों से पुलिस की मुठभेड़ में दोनों के पैर में लगी गोली- दोनों गिरफ्तार वांछित अभियुक्तों पर था 25 हज़ार का इनाम बीती रात गन प्वाइंट पर दो नर्तकियों को किया था अपरहण इसमें 6 अभियुक्त पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार तीन विदेशी असलहा और दो फार्चुनर हो चुका है बरामद
फरार चल रहे निसार और आदित्य को मुठभेड़ में पुलिस ने किया गिरफ्तार- रामकोला थाने के परोरहा नहर के पास हुई मुठभेड़ हुई एसपी संतोष कुमार मिश्र की टीम ने इस पूरे आपरेशन में शानदार काम किया