Site icon SPV

आबादी भूमि में मुस्लिम समुदाय द्वारा जबरन शव दफनाने को लेकर ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर। सुहवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सोनवल के राजस्व गांव अन्हारिपुर, के ग्रामीणों द्वारा GRS पोर्टल पर और जिलाधिकारी गाजीपुर को लिखित पत्र के माध्यम से शिकायत किया गया था।कि ग्राम अन्हारीपुर में कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगो के द्वारा आबादी व बरम बाबा की जमीन,जिसका खसरा सं०-659,685 पर अतिक्रमण करके कुछ सालो से कब्रिस्तान व मजार बनाया जा रहा है।जो कि मजार आज भी निर्माणाधीन है।वही पर हिन्दू धर्म के करीब 300 साल से भी अधिक पुराना बरम बाबा का स्थान (चौर) भी है। जो‌ कि हिन्दू धर्म के सभी बिरादरी के शादी में मटकोंडवा पूजा होता आ रहा है शादी के दिन करीब 100-150 महिलाये बैंड बाजे के साथ अपने पुराने परम्परा के साथ मटकोंडवा पूजा करती आर ही है।
आबादी की भूमि व बरम बाबा के आने जाने के रास्ते व स्थान के बगल मे कुछ महीने से मुस्लिम समुदाय के लोग शव दफनाने का कार्य शुरू कर दिया है।और शिकायत करने पर लेखपाल,कानूनगो जाँच के द्वारा आबादी की भूमि पर अतिक्रमण पाया गया 03 सितंबर 24 को तहसीलदार ज़मानियां के द्वारा दोनो पक्षों और लेखपाल को बुलाकर आबादी की भूमि पर शव दफ़नाने के लिए मना कर दिया गया और तहसीलदार द्वारा बताया गया की वो शव को  कब्रिस्तान में ही दफनाएं जो की ग्राम सभा में तीन कब्रिस्तान है जिसका खसरा संख्या 122, 328, 329, है जिसकी जिम्मेदारी लेखपाल प्रभाकर पाण्डेय को दिया गया।इसको गंभीरता से लेते हुए अधिकारिक रूप से रोक लगाने और अतिक्रमणता के विरुद्ध कार्यवाही की जाने की गुहार लगाई ताकि भविष्य कोई अतिक्रमण न करे।

Exit mobile version