स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद
जनपद गोरखपुर जेसीआई गोरखपुर स्वराज के द्वारा जेसीआई सप्ताह का प्रथम दिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गोकुलधाम वृद्धाश्रम में मनाया गया। अध्यक्ष पायल अग्रवाल एवं हमारे सभी पूर्व अध्यक्षों के साथ-साथ जेसीआई के बहुत से सदस्यों ने सभी वृद्ध माताओ और बुजुर्गों के साथ एक अच्छा समय व्यतीत किया। उनके साथ नृत्य किया उन्हें गेम्स खिलाए और पुरस्कार दिया ।साथ ही जितने भी वृद्धि माताएं और बुजुर्ग वहां पर थे उनके बीच फल मिठाई एवं मच्छरदानी का वितरण किया गया। हमारे सभी पूर्व अध्यक्षों को हमारे वर्तमान अध्यक्ष पायल अग्रवाल ने सम्मानित किया और सबने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। अध्यक्ष पायल अग्रवाल ने सबको आश्वासन दिया की भविष्य में भी स्वराज उनकी मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। इस कार्यक्रम में हमारे सचिव निधि तुलस्यान, उप सचिव गरिमा गोयल, कन्वेनर नेहा जैन, श्रुति अग्रवाल,वर्तिका अग्रवाल,रिचा जायसवाल,सुप्रिया पोद्दार आदि अन्य सदस्य मौजूद रहे।