Site icon SPV

राष्ट्र सेवा संघ देवनागरी उत्थान फाउंडेशन द्वारा हिंदी पखवाड़ा के आठवें दिन एकल अभिनय का सफल आयोजन

स्वतंत्र पत्रकार विजन
पी एन पाण्डेय

हैदराबाद

आभासी पटल पर राष्ट्र सेवा संघ देवनागरी उत्थान फाउंडेशन द्वारा हिंदी पखवाड़ा के आठवें दिन एकल अभिनय के माध्यम से हिंदी शिक्षकों ने प्रतिभा का प्रर्दशन किया l कार्यक्रम के प्रतियोगियों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो वे एक मंझे हुए कलाकार है l कुछ शिक्षकों ने अपने अभिनय के माध्यम से समाज फैली कुछ कुरीतियों को दर्शाया तो कुछ ने दैनिक जीवन के कुछ रोचक किस्सों को दिखाया l इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. दीप शिखा पाठक ने किया l एकल अभिनय के इस कार्यक्रम में डॉ सुनील दुबे , डॉ माधुरी मिश्रा, डॉ दीप शिखा पाठक ,मधु जी, डॉ राजकुंवर जगताप, डॉ सुरेखा , अंजू पांडेय ,डॉ संतोषी ,शिवानी जी ,गंगा पचौरी और प्रमोद कुमार ने बहुत बढ़िया अभिनय का प्रदर्शन कर हिंदी के प्रचार प्रसार में अपना सहयोग दिया l विशेष रूप से एक मंझी हुई अभिनेत्री की झलक रेशमा जी अभिनय में दिखाई दी l इसके साथ इस कार्यक्रम में श्रोता गण के रूप में डॉ. वाई कस्तूरी रेड्डी, डॉ.बृजवासी गुप्ता , डॉ. शीतल ,रामचंद्र स्वामी , डॉ. विजय लक्ष्मी कुल्हार ,शिल्पा ,वंदना, आलोक तिवारी जी , डॉ.प्रतिमा जी ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया l हिंदी के प्रचार प्रसार का कार्य बहुत ही बेहतरीन ढंग से सफलता पूर्वक चल रहा है l

Exit mobile version