Site icon SPV

गोरखपुर सहजनवा मनरेगा मजदूरों नें किया धरना प्रदर्शन

स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद

जनपद गोरखपुर सहजनवा पिपरौली में रोजगार सेवक के विरुद्ध श्रमिकों ने किया प्रदर्शन पिपरौली ब्लाक के ग्राम सभा बैतउवा उर्फ चनाऊ के मनरेगा मजदूरों द्वारा रोजगार सेवा से त्रस्त होकर गांव के पंचायत भवन विरोध प्रदर्शन करते हुए रोजगार सेवक को हटाने की मांग की गई बृहस्पतिवार को प्रदर्शन का नेतृत कर रहे मुन्ना निषाद ने बताया मेरे गांव रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा मजदूरों का जॉब कार्ड बनाने के नाम पर पैसों की मांग की जाती है जिनके पास जॉब कार्ड नहीं है उसको भी मनरेगा में मजदूरी कराया जाता है लेकिन भुगतान के समय 30 प्रतिशत की कटौती की जाती है इतना ही नहीं बिना कार्य किए ही अपने चाहितो के खातों में पैसा भेज कर पैसों का बंदर बाट करते हैं मुन्ना निषाद ने बताया कि जब ब्लॉक पर शिकायत करने की बात कही जाती है तो रोजगार सेवक कहते हैं की शिकायत करने पर मनरेगा में काम नहीं मिलेगा प्रदर्शन करने वालों में बजरंगी,अनिरुद्ध,मुन्ना निषाद, खरीदूं निषाद,हरि गोविंद,दिनेश,जयराम लक्ष्मी ना,जीरा देवी, सर्वजीत,साहित दर्जनों मजदूर और ग्रामीण मौजूद रहे

Exit mobile version