Site icon SPV

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत जिला स्वच्छ भारत मिशन समिति गाजीपुर की बैठक सम्पन्न हुई

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर – आज स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत जिला स्वच्छ भारत मिशन समिति गाजीपुर की बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में गत बैठक के निर्देशों के अनुपालन आख्या पर विचार किया गया।
बैठक में पंचायती राज विभाग की योजनाओं जिसमें स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, रिट्रोफिटिंग,ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत आवंटित क्रेडिट लिमिट के सापेक्ष खर्चा एवं कार्यों की समीक्षा, आर जे एस ए, अंत्येष्टि स्थल ,क्यू आर कोड, पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालयो के समय से खुलने आदि की समीक्षा की गई।
 बैठक मे जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में ओडीएफ अंतर्गत कुल 498 रिसोर्स रिकवरी सेंटर बनकर तैयार हैं जिसमें 241 केंद्र संचालित है,  जहां पर शहरों की तर्ज पर कूड़ा उठान का कार्य एवं कूड़ा निस्तारण का किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी आर आर सी सेंटर को संचालित कराकर गांव को स्वच्छ बनाएं, गॉव मे कही भी गन्दगी न रहे।  सभी पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय समय से खुले तथा पंचायत भवन पर पंचायत सहायक एवं सचिव की उपस्थिति अनिवार्य रहे जिससे जनमानस को सुविधा मिले।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, परियोजना निदेशक राजेश यादव, ब्लाक प्रमुख बाराचॅवर,  समस्त ए0डी0ओ0 पंचायत, खण्ड प्रेेरक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version