Site icon SPV

एलडीए के वाइस चांसलर की मनमानी बिना आदेश के लखनऊ स्थित पहाड़ नगर टिकरिया गांव में किया ध्वस्तिकरण का कार्य

रिपोर्ट संवाददाता
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखनऊ के पहाड़ नगर टिकरिया में बुधवार को , एलडीए की बुलडोजर कार्रवाई का जमकर विरोध हुआ इस दौरान महिलाओं ने बुलडोजर पर चढ़कर टीम का विरोध किया बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं के साथ पुरुषों ने भी कार्यवाही के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया उपस्थित लोगों का आरोप था कि एलडीए की टीम बिना किसी नोटिस के मकानों को गिराने पहुंची थी जबकि उनके पास मकान के जायज कागज हैं इसी के खिलाफ बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और कार्यवाही का जमकर विरोध किया
कार्यवाही का विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि करीब 15 साल पहले हम लोगों ने अपने जीवन भर की जमा पूंजी लगाकर यह मकान बनवाए हैं घरों में बिजली कनेक्शन है सरकारी सड़के हैं तो कैसे यह जमीन अवैध हो गई आज अचानक एलडीए की नींद टूटी और यह लोग बुलडोजर लेकर चले आए मकान मकान गिराने आखिर जब यह मकान बन रहे थे तो एलडीए उस समय कहां थी हम लोगों ने जब अपना सब कुछ लगाकर मकान तैयार कर दिए तो एलडीए इन्हें अवैध बता रहा है लोगों ने यहां तक कहा कि हम इस कार्यवाही का विरोध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर भी करेंगे तथा उनसे न्याय का गुहार लगाएंगे

Exit mobile version