Site icon SPV

रेवतीपुर थाने में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त

गाज़ीपुर। रेवतीपुर थाना परिसर मे जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव पूरे हर्षोल्लास और भक्तिभाव से मनाया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्रा ने उपस्थित हो कर जन्माष्टमी का पावन पर्व परंपरागत भक्तिभाव व पूजा अर्चना कर के मनाया। रेवतीपुर थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्रा ने कहा कि जन्माष्टमी हमें भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति और समर्पण की शक्ति प्राप्त करने का अवसर देती है। जीवन में ऐसा कोई कार्य नहीं है जो भक्ति और अध्यात्म की शक्ति से पूरा न हो सके। व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अथक काम करने वाले एवं राष्ट्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों सहित आम जनमानस को जन्माष्टमी की बधाई दी।

Exit mobile version