Site icon SPV

जन्माष्टमी के नाम पर पुलिस ने की चंदा वसूली,

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
संवाददाता

गाजीपुर। जनपद के पुलिस स्टेशन में वसूली का नया खेल शुरू कर दिया है. जहां जन्माष्टमी के मौके पर चंदा एकत्र किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जन्माष्टमी पर मंदिर की साज-सज्जा और पूजन-पाठ के लिए चंदा एकत्र किया गया। सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात यह है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी कि रात रेवतीपुर थाने में निमंत्रण देकर बुलाए गए ग्राम प्रधान व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय जेसीबी संचालकों से चंदा वसूली कर नाम रजिस्टर पर चढ़ाया गया, आपको भी बता दे की चंदा देकर रजिस्टर में नाम नोट कराने वालों का वॉइस रिकॉर्डिंग सुरक्षित है। जिसका स्वतंत्र पत्रकार विजन (राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र) पुष्टि नहीं करता है।
फिलहाल इस घटना की जानकारी होने पर भगवान के नाम से चंदा वसूल रहे पुलिस विभाग काफी शर्मिंदा है।
वर्जन
थाना प्रभारी शैलेष कुमार मिश्रा ने बताया की जन्माष्टमी के अवसर पर थाने पर आए श्रद्धालुओं ने अपनी मर्जी से ही चढ़ावा चढ़ाया मेरे पास कोई रजिस्टर नहीं है जिस पर श्रद्धालुओं का चढ़ावा नोट है।

Exit mobile version