Site icon SPV

नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही से नगर वासी दूषित पानी पीने के लिए मजबूर संदीप विश्वकर्मा

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

   गाजीपुर नगर पालिका परिषद के विभिन्न वार्डों की समस्याओं को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा के नेतृत्व में जिला अधिकारी महोदय ग़ाज़ीपुर को आठ सूत्री ज्ञापन सौपा गया ज्ञापन सौंपने के पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूरे नगर पालिका में सड़क क्षतिग्रस्त हो गई हैं नालियां जाम है दूषित जल की निकास नहीं हो पा रहा है इन समस्या का जल्दी समाधान होनी चाहिए 
         शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने नगर पालिका परिषद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका प्रशासन के घोर लापरवाही के चलते नगरवासियो को दूषित पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है पाइपलाइन फटे होने के कारण घरों में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है और दुषित पानी पीने के कारण गंभीर बीमारियां फैलने का डर सता रहा है परंतु नगर पालिका परिषद कुंभकरण की नीद सो रहा है यदि नगर पालिका प्रशासन हमारी मांगो पर ध्यान नहीं देता है तो हम पूरे नगर पालिका परिषद में आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे
            अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य रविकांत राय ने कहा कि नगर पालिका की कोई भी सड़क, नाली व्यवस्थित नहीं है विकास के नाम पर नगर वासियों को परेशान किया जा रहा है और अघोषित बिजली कटौती  तथा बिजली बिल संशोधन के नाम पर लूट मचाया जा रहा है उसे बंद होनी चाहिए 
          नगर पालिका परिषद के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी हामिद अली ने कहा कि नगर की समस्या पर नगर पालिका अध्यक्ष कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं  प्रकाश टॉकीज चौराहा  कपूरपुर से लाल दरवाजे के शिव मंदिर का रास्ता सहित तमाम शहर के मोहल्ले में ना साफ सफाई है ना सड़के की शुद्ध रूप से व्यवस्था है ना नालियों का मरम्मत किया गया है इस तरह से नगरवासी जिलत की जिंदगी जीने के लिए मजबूर है कांग्रेस पार्टी इसके लिए आंदोलन छेड़ने के लिए तैयार है यदि नगर पालिका  प्रशासन इन बातों पर ध्यान नहीं देता है तो कांग्रेस पार्टी एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से सतीश उपाध्याय आलोक यादव आशुतोष गुप्ता सोनू विश्वकर्मा राजेश श्रीवास्तव राजेश कुमार ओमप्रकाश पासवान संजय गुप्ता मिंटू खान सलीम खान ओमप्रकाश पांडे आलोक कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

Exit mobile version