सुपर स्पेशलिटी के तहत शुरू हुयी सुविधा– विशेषज्ञ करेंगें मरीजों का प्रतिदिन इलाज
स्वतंत्र पत्रकार विजन
ब्यूरो रिपोर्ट महराजगंज
जनपद महराजगंज के केएमसी मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल में सुपर स्पेशलिटी के तहत गेस्ट्रो के मरीजों के लिए विशेषज्ञ डाक्टर की नियुक्ति की गई है। जिसका लाभ जनपद के लोगो को मिलेगा । मिली जानकारी के अनुसार डाक्टर रवि जो कि आन्ध्रप्रदेश के निवासी है उनके द्वारा सोमवार से शनिवार तक गेस्ट्रो के मरीजों को ईलाज और परामर्श देंगें । समान्यतः गेस्ट्रो के मरीजों को अपनी समस्या के लिए गोरखपुर और लखनऊ जैसे शहरों का रूख करना पडता था । आपको बता दें कि पहले से केएमसी मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल में सुपर स्पेशलिटी विभाग में भी प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार कों मेदांता अस्पताल, लखनऊ से आलोक कुमार सिंह द्वारा मरीजाें का इलाज किया जा रहा था । लेकिन नियमित विशेषज्ञ डाक्टर के होने से मरीजाें को काफी सहुलियत होगी । डाक्टर रवि से वार्ता के दौरान बताया कि समान्य रूप से आज कल सभी को गैस की समस्या रहती है, लोग बिना डाक्टर के सलाह के विभिन्न प्रकार की दवाओं का सेवन करते है । जिससे की यह बीमारी धीरे-धीरे गंभीर रूप ले लेती है । सामान्य तौर पर गैस्ट्रो के मरीजों को विशेषज्ञ की राय अगर समय पर मिले तो वह गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं । हमारे यहां इस समस्या से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं सुलभ और उचित स्तर पर उपलब्ध है । लोग इसका लाभ ले सकते हैं। अगर किसी को लम्बे समय से गैस बन रहा हो ,खाना न पच रहा हाे,बार–बार उल्टी हाे रहा हो,उल्टी के रास्ते ब्लड आ रहा हाे या फिर शौच के दैरान शौच के रास्ते खुन आने की समस्या हाे तो इस तरह के मरीजों को गैस्ट्रो विशेषज्ञ डाक्टर की सलाह लेनी चाहिए ।