Site icon SPV

उरुवा थाने के एसआई को रिस्वत लेते रंगे हाथों विजिलेंस टीम ने पकड़ा

FR (फाइनल रिपोर्ट) लगाने के लिए दस हजार रुपये की मांग कर रहा था आरोपी दरोगा सुनील यादव

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर अपहरण के मुकदमे में एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगाने के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे उरुवा थाने के दारोगा सुनील यादव को गोरखपुर विजिलेंस की टीम ने मंगलवार की रात रंगेहाथ गिरफ्तार किया।शिकायतकर्ता का आरोप था कि समझौता होने के बाद भी दारोगा उसे प्रताड़ित करने के साथ ही बेटे को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं।एसपी विजिलेंस ने निरीक्षक शैलेंद्र राय व प्रदीप सिंह के नेतृत्व में ट्रैप टीम गठित कर मंगलवार की शाम को राजेश के साथ उरुवा भेजा। गोला रोड पर स्थित चाय की दुकान पर पहुंचने के बाद राजेश ने रुपये देने के लिए सुनील यादव को बुलाया। पहले से मौजूद विजिलेंस की टीम ने शाम 7:25 बजे 10 हजार रुपये रिश्वत लेते सुनील को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वर्ष 2022 में भर्ती हुई थी। उरुवा से पहले चौरी चौरा थाने पर तैनात रहा है।एसएसपी डा.गौरव ग्रोवर ने बताया कि आरोपित दारोगा को निलंबित कर दिया गया है।

Exit mobile version