Site icon SPV

समाजवादी जनता पार्टी विभिन्न मांगों को लेकर हुई बैठक ….. रामविजय सिंह यादव

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर।समाजवादी जनता पार्टी चन्द्रशेखर के पार्टी के वरिष्ठ नेता, प्रदेश सचिव व राष्ट्रीय कार्यसमिति के मनोनीत सदस्य रामविजय सिंह यादव की अध्यक्षता में उनके आवास/कैम्प कार्यालय ग्राम चांड़ीपुर में हुई, जिसमें विभिन्न मांगों की सरकार से मांग की गयी,सजपा प्रदेश सचिव ने कहा कि सरकार सभी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि पर विचार करतीं हैं, पर परिषदीय विघालयों में मिड-डे-मील योजनान्तर्गत खाना बनाने वाली रसोइयों के विषय में सरकार कभी भी नहीं सोच रहीं हैं, वे भुखमरी के कगार पर आ गयी है, केन्द्र व प्रदेश सरकार से मांग की है कि उनका भी वेतन 5000 रुपया प्रतिमाह तथा पूरे एक वर्ष का वेतन दिया जाए उसी क्रम में साधन सहकारी समिति सरौली बंद पड़ी है जिसपर खाद की व्यवस्था की मांग की है, इस समिति पर नौ ग्राम सभाओं के किसान जुड़े हैं,इस पर 1000 एक हजार किसान सदस्य हैं, जनहित को देखते हुए इसे शीघ्र चालू करने की मांग की है, तथा सड़क में जो खड़ड कंकर पत्थर से भरें जा रहें हैं उसे जल्द से जल्द रोलिंग कर विच करवाने की जनहित में मांग की है, जिससे जनमानस सुगमता से यात्रा कर सकें, मांग करने वालों में प्रदेश सचिव रामविजय सिंह यादव,भरत यादव पूर्व प्रधानाचार्य,शिवाश्रय सिंह यादव प्रधानाचार्य, नागेन्द्र सिंह यादव प्रबंधक, वीरेन्द्र सिंह प्रधान,झब्लू सिंह आदि लोगों ने सम्बोधित किया संचालन आकाश यादव ने किया !

WhatsAppFacebookTwitterEmailShare
Exit mobile version