समाजसेवा के क्षेत्र में मिला सम्मान
गिरीश नारायन शर्मा
गोरखपुर
अखिल भारतीय कबीर मठ राजस्थान द्वारा अंबेडकर इंटरनेशनल हाल जनपथ रोड दिल्ली में अयोजित सम्मान समारोह में गोरखपुर के लाल समाजसेवी जैनेंद्र प्रसाद वर्मा को कबीर कोहिनूर सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।
उक्त सम्मान जैनेंद्र द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कल्की धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन ,अति विशिष्ट अतिथि के रूप में धराधाम प्रमुख ,मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि संत डा.सौरभ तथा आचार्य लोकेश मुनि,आचार्य पंकज कृष्ण,महा मंडलेश्वर संपूर्णानंद सरस्वती, महाराज रमैया दास जी एवं संत विचार दास आदि संतो का सानिध्य प्राप्त हुआ।
अयोजन राष्ट्र भूषण संत डा नामक दास महाराज तथा कार्यक्रम का संयोजक/संचालन डा अभिषेक कुमार ने किया।