SPV

गाजीपुर : सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रेशु जालान को मिली जान से मारने की धमकी

गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

जमानिया। कोतवाली क्षेत्र नगर स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रेशु जालान को मिली जान से मारने की धमकी जिसकी लिखित तहरीर उन्होंने कोतवाली में दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दे की सेंट्रल पब्लिक स्कूल की प्रबंधक रेशु जालान ने बताया कि मेरे पिता स्व संतोष जालान कि हत्या दिनदहाड़े 28 जुलाई 2015 को हरपुर गांव का रहने वाले लालू यादव ने किया था। लालू यादव ने मेरे पिता के नाम से बबनपुर मौजा में करीब 9 बिगह जमीन कब्जा कर रखा है और जान से मारने की धमकी देता रहता है। उन्होंने बताया कि लालू आपराधिक प्रवृत्ति का है और कुख्यात अपराधी है। इसके ऊपर विभिन्न धाराओं में थाना जमानिया, सुहवल, मुगलसराय, चंदौली आदि स्थानों पर हत्या, लुट, अपहरण कई संगीन अपराध पंजीकृत है और कई बार जेल भी जा चुका है। वर्तमान समय में खुले आम घुम रहा है। जिससे लगातार भय बना रहता है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्याम यादव ने बताया कि रेशु जालान की तहरीर पर हरपुर गांव निवासी लालू यादव के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि लालू यादव हिस्ट्रीशीटर है। जिला बदर की भी कार्रवाई की जा चुकी है। जांच की जा रही है।

Exit mobile version