SPV

शहीद ग्राम पडैनिया में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी पूर्ण

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाज़ीपुर। कारगिल वीर अमर शहीद रामदुलार यादव की पावन भूमि मुहम्‍मदाबाद के ग्राम पडैनिया में स्व. मास्टर श्याम नारायण यादव की स्मृति में दिनांक 27 एवं 28 फ़रवरी दिन मंगलवार एवं बुधवार को प्रातः 10 बजे से राज्य स्तरीय वॉली बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रमुख क्षेत्रीय एवं राज्य स्तरीय टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। मैच का लाइव प्रसारण टीवी एवं यूट्यूब के माध्यम से भी दिखाया जायेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं छात्र नेता शैलेश यादव ने लोगों से अपील की है कि इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कर दूर दराज से आए हुए खिलाड़ियों के मनोबल का उत्साहवर्धन करें. छात्र नेता शैलेश यादव ने बताया कि जो क्षेत्रीय टीमें खेल में प्रतिभाग करना चाहती हैं वह दिन मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से पहले उपस्थित होकर कमेटी से संपर्क कर सकती हैं।

Exit mobile version