SPV

हाई टेंशन की तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत

रिपोर्टर मुकेश सिंह

स्वतंत्र पत्रकार विजन

रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के नारायणपुर गांव स्थित लबे सड़क रविवार की सुबह एक रेस्टरोरेंट के समीप निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहे मजदूर का हाई टेंशन की तार की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के मिरनगंज निवासी अभिमन्यु चौहान (30) पुत्र ओमप्रकाश चौहान अपने अन्य साथियों के साथ निर्माणाधीन मकान कार्य के दौरान पाइप चढ़ा रहा था तभी अचानक पाइप हाईटेंशन तार से स्पर्श कर गया विद्युत करेंट की जद में आने से झुलस कर जमीन पर गिर पड़ा। आनन फानन में अन्य मजदूरों ने उसे तत्काल रसड़ा अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने अभिमन्यु को मृत घोषित कर दिया। मजदूर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया वही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

Exit mobile version