रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन में थाना नोनहरा पर पंजीकृत अपराध में वांछित अभियुक्त की सफल गिरफ्तारी क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद व थानाध्यक्ष नोनहरा के कुशल मार्गदर्शन मे थाना स्थानीय पर पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राकेश कश्यप पुत्र फूलबदन कश्यप निवासी आरीपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर को आज मुखबीर खास की सूचना पर उ0नि0 सुदामा प्रसाद व कां0 गिरजेश गौतम द्वारा महेशपुर चट्टी से समय 09.05 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
राकेश कश्यप पुत्र फूलबदन कश्यप निवासी आरीपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर पाक्सो एक्ट थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर। में गिरफ्तार करने वाली टीम
उ0नि0 सुदामा प्रसाद थाना नोनहरा,
कां0 गिरजेश गौतम थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर शामिल रहे।