गुड्डू यादव ब्यूरो चीफ
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर: महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण कार्य व सुंदरीकरण कर कायाकल्प किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर अनदेखी की वजह से मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि गंभीर मरीजों को भर्ती होने के लिए जहां उनके स्वजन भी बगैर अनुमति के नहीं जा सकते, उसे आइसीयू में कुत्ता घूमते नजर आता है। महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल की आइसीयू का ऐसा ही एक वीडिया मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें आइसीयू के अंदर कुत्ता घूम रहा है। लोगों का कहना हे कि आमतौर पर आइसीयू इतना संवेदनशील स्थान होता है, जहां जूता-चप्पल उतार कर मास्क पहनकर ही अंदर प्रवेश दिया जाता है। आइसीयू में जरा सा संक्रमण मरीज की जान भी ले सकता है, जिस तरह से आइसीयू में कुत्ता घूमने का दृश्य नजर आ रहा है, इससे अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। वीडियो में कुत्ता पूरे आइसीयू वार्ड का भ्रमण कर रहा है। इस दौरान न तो कोई अस्पताल का कर्मचारी नजर आ रहा है। इस वीडियाे में आइसीयू के नर्सिंग कक्ष में कमरे बन्द नजर आ रहे है। इस वीडियो के सामने आने के बाद जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि करोड़ों रुपये की लागत से बने आइसीयू का जितना विश्वास लोगों काे मेडिकल काॅलेज पर है, वह व्यवस्था धरातल पर नहीं है। इसका वाशरूम इस्तेमाल करने लायक है न ही यह गंभीर मरीजों के लिए साफ और सुरक्षित स्थान है।