SPV

गाजीपुर में 11 निरीक्षक व उपनिरीक्षको का हुआ स्थानांतरण

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जनपद में कानून व्‍यवस्‍था को चुस्‍त-दुरुस्‍त करने के लिए 11 निरीक्षक व उपनि‍रीक्षकों का स्‍थानांतरण कर दिया है। निरीक्षक पवन कुमार उपाध्‍याय को दिलदारनगर से प्रभारी निरीक्षक मुहम्‍मदाबाद बनाया गया है। निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को नोनहरा से प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर बनाया गया है, निरीक्षक रामसागर नागर को करंडा से प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद, निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी को बरेसर से प्रभारी निरीक्षक सुहवल बनाया गया है। उप निरीक्षक संतोष राय को थाना सुहवल से नगसर का थानाध्‍यक्ष बनाया गया है। धर्मेंद्र पांडेय को कासिमाबाद से प्रभारी निरीक्षक मरदह बनाया गया है। शैलेंद्र प्रताप सिंह को पुलिस लाईन से थानाध्‍यक्ष बरेसर, वीरेंद्र कुमार बरवार को बहरियाबाद से प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद बनाया गया है। कमलेश कुमार को शादियाबाद से थानाध्‍यक्ष नोनहररा बनाया गया है। भूपेंद्र निषाद को थानाध्‍यक्ष नगसर से थानाध्‍यक्ष बहरियाबाद बनाया गया है। श्रीवागिश विक्रम सिंह को मरदह से थानाध्‍यक्ष करंडा बनाया गया है।

Exit mobile version