रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
सुखपुरा बलिया संत यतिनाथ में स्टेडियम खेल के मैदान पर चल रहे अंतर प्रांतीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन गोरखपुर और बर गाजीपुर के बीच खेला गया मुख्य अतिथि सुहेलदेव समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह ने मैच का प्रारंभ किया मुख्य अतिथि खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्राप्त किया दोनों टीमों ने गोल करने का भगीरथ प्रयास किया परंतु किसी भी टीम को सफलता नहीं मिली अंतिम समय में बारे गाजीपुर की टीम 4_1 से जीत गई रेफरी के रूप में राजू राय वीरेंद्र सिंह अकेला एवं अंकित ठाकुर रहे तथा उद्घोषक के रूप में अमित कनौजिया राणा सिंह मटेलू ने मुख्य भूमिका निभाई इस कार्यक्रम में अंजेय सिंह पंचानंद यादव राहुल सिंह गुडडू अंसारी तथा छोटक बड़क चौहान तथा उमेश सिंह काफी योगदान रहा इस फुटबॉल के आयोजन संगम यादव ने अतिथियों खिलाड़ियों के प्रति अपना आभार प्रकट किया साथ ही अगली टीम में खेल महैन और गुवाटी के बीच होगा यह जानकारी आयोजन कर्तॉ ने दिया .