SPV

कोटेदार राशन देने से करें मना या वजन में हो गड़बड़ी तो मुखिया को लगाए फोन…… राजेश सिंह

गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। सबसे पहले आपको बता दें कि गरीब लोगों को यह मदद राशन की दुकान के जरिए दी जाती है. राशन दुकान चलाने वाले डीलर ही मुख्य तौर पर गड़बड़ियां करते हैं. लोग शिकायत करते हैं कि उन्हें राशन नहीं मिला या अगर मिला तो उसका वजन ठीक नहीं है. कई बार लोग घटिया क्वालिटी का अनाज मिलने की शिकायत करते हैं. अगर आपने भी ऐसी परेशानियों का सामना किया है तो
आप सभी ग्राम वासियों से अनुरोध है कि अगर राशन संबंधी कोई दिक्कत आपको आ रही है जैसे आपके पास पांच यूनिट का राशन कार्ड है और आप अपना अंगूठा लगाकर राशन लेने जा रहे हैं और आपको कोटेदार चार यूनिट का राशन दे रहा है व आपको कहता है कि आपका नाम कट गया है तो आप मेरा मोबाइल नंबर है 727518 5219 फोन करके सूचित जरूर करें और उस समय राशन न लें जब तक की उसकी पूरी जांच न जाए क्योंकि अब देखा जा रहा है कि कोटेदार अंगूठा लगाकर आपको पांच यूनिट के जगह पर चार यूनिट का राशन दे रहा है इसलिए आपसे अनुरोध है क्या आप सचेत रहें और इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को जरूर दें ताकि वह आपकी सहायता कर सके इसमें गांव वालों का सहयोग चाहिए धन्यवाद ग्राम प्रधान राजेश सिंह सदर ब्लाक ग्राम पंचायत खलिसपुर गाज़ीपुर

Exit mobile version