SPV

पुलिस की सक्रियता से गायब बच्ची सकुशल बरामद

चन्द्रशेखर यादव की रिपोर्ट

संत कबीर नगर , मेहदावल
मेहदावल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गायब हुई बच्ची को पुलिस टीम में से कुशल प्राप्त किया।
मेहदावल नगर पंचायत के सानी केवटलिया की करीब 3 वर्ष की बच्ची अपने घर से खेलते खेलते कहीं चली गई थी जिसको लेकर परिजन ने स्थानीय थाना मेहदावल पर सूचना दिया जिसको लेकर मेहदावल थाना प्रभारी आर के मिश्रा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम का गठन किया और गायब बच्ची की खोज में लगा दिया गया, पुलिस टीम में लगाए गए हेड कांस्टेबल अमित सिंह एवं कांस्टेबल बृजेश सिंह द्वारा सक्रियता से गुमशुदा परिधि पुत्री राहुल को मेहदावल अंजरिया बाजार मेहदावल में तलाश कर बच्ची को मेहदावल थाने पर लाया गया और थाना प्रभारी आर के मिश्रा द्वारा थाने पर उपस्थित उसकी माता रेनू पत्नी राहुल को बच्ची को सुपुर्द किया गया और उच्च अधिकारीगण को इस मामले को लेकर अवगत कराया गया।

Exit mobile version