SPV

मारने पीटने,और अभद्रता के साथ पैसा लेने के आरोप में चार पुलिस कर्मी निलंबित : ड्रावर द्वारा वीडियो के जरिए लगाया गया आरोप

गुड्डू यादव ब्यूरो चीफ
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर।ड्राइवर के साथ मारने पीटने,और अभद्रता के साथ पैसा लेने के आरोप में चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।आरोप है कि वीरेंद्र कुमार शर्मा निवासी झुजैला जिला बिजनौर द्वारा 17 फरवरी का एक वॉट्सएप वीडियो प्राप्त हुआ जिसमे ड्राइवर द्वारा बताया जा रहा है कि वह अपनी गाड़ी(ट्राला)वाराणसी से छपरा जा रहा था इस दौरान सुहवल थाने की सीमा में उसके साथ कुछ पुलिस कर्मियों मारा पीटा गया और अभद्रता की गई,उक्त वीडियो की एसपी द्वारा जांच कराई गई तो 3 पुलिस कर्मी सुहवल थाने के जिनके नाम शंभू प्रजापति,अजीत यादव,नवीन पांडे है जबकि 1 पुलिस कर्मी योगेंद्र यदुवंशी कोतवाली में तैनात है।वीडियो में ड्राइवर द्वारा बताया कि ब्रिज के दोनो तरफ सुहवल और कोतवाली थाना क्षेत्र में उससे पैसे मांगे गए और मार पीटा गया।
एसपी ओमवीर सिंह उक्त घटना की जांच कराई तो घटना को अंजाम देने वाले पुलिस कर्मी चिन्हित हुए,घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने चारो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर उनके ऊपर जांच बैठा दिया है।

Exit mobile version